29 नवंबर, अवध पीपुल्स फोरम की ओर से जेंडर आधारित हिंसा एवं गैरबराबरी पर 16 दिवसीय हिंसा को ना कहने और समाज में बराबरी को बनाने के उद्देश्य के एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लश्करी प्रेपेरोट्री स्कूल बीकापुर में युवाओं के साथ दस्तावेज़ी फिल्म दिखाते हुए विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधक एड. फ़िरोज़ अहमद ने करते हुए कहा कि आज हमारा समाज बदल रहा है। अब पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को सामाजिक- सांस्कृतिक एवं परिवेश आधारित मुद्दों की ओर भी ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थी पढ़ने के बाद समाज में ही रहकर अपना जीवन बिताएगा। शिक्षा का काम समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान खोजना है। तरक्की के रास्ते पर खुदको एवं समुदाय को ले जाना युवा पीढ़ी के कंधे पर होता है। इसलिए इस तरह के संवाद कार्यक्रम दिमागी कसरत के लिए बहुत महत्वपूण है।युवा अपने परिवेश को समझने के लिए आगे आये। एक नागरिक का क्या अधिकार और कर्तव्य है उसको समझने हुए अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में उसका प्रयोग करे। जो पढ़ रहे है, उसका कैसे बेहतर समाज बनाने में खुद प्रयोग कर देखे समझे। आज जो हम पढ़ते है सिर्फ इसलिए की कक्षा पास की जाये। इस पढ़ाई का कुछ दैनिक जीवन में इस्तेमाल होता है। इस संवाद और फिल्म के माध्यम से हम अपने शहर में युवाओं की सकारात्मक आवाज़ बनाना चाहते है। जिससे समाज निर्माण में नविन ज्ञान ऊर्जा का संचार हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य ज़बिहूंन निशा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार, मोहम्मद अली और दीपक कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment